जनपद में विराट किसान मेला-कुशीनगर महोत्सव का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक
अमिट रेखा/ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर
उप कृषि निदेशक अतेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा विराट किसान मेले का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर 2025 से 02 नवम्बर 2025 तक स्थान-रामलीला मैदान तमकुहीराज विकास खण्ड तमकुहीराज जनपद कुशीनगर में किया जाएगा। मेले में कृषि, भूमि संरक्षण, उद्यान, गन्ना, मत्स्य, रेशम, कृषि विज्ञान केन्द्र, स्वास्थ्य, पशुपालन, उद्योग, सिंचाई, एवं अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों को अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रत्येक दिन कृषि विज्ञान केंद्र एवं गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को खेती के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी। जनपद के समस्त कृषक बंधुओं, कृषक उत्पादक संगठनों, कृषि सखियों, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से अनुरोध किया है कि मेले में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए विराट किसान मेला, कुशीनगर महोत्सव के आयोजन को सफल बनाएं।
Post Views: 9