छात्रा को साइकिल देकर किया गया प्रोत्साहित, खुली बैठक में ग्रामीणों में घरौनी वितरित अमिट रेखा/ तुर्कपट्टी
विकासखण्ड तमकुही के ग्रामपंचायत बसडीला पाण्डेय में आयोजित ग्रामसभा की खुली बैठक में ग्रामप्रधान की उपस्थिति में प्रतिनिधि सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा ग्रामसभा के वर्तमान वर्ष में ग्रामीणों के लिए किये गये जनहित के कार्यों जैसे उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण,पीएम विद्यालय का निर्माण,अन्नपूर्णा भवन का निर्माण,छठ घाट का आधुनिकी करण,समुचित बिजली आपूर्ति हेतु नये पोल लगवाने,शुद्ध पेयजल हेतु टंकी का निर्माण,वृक्षारोपण,गाँव में शान्ति व्यवस्था स्थापित रखने, आर्थिक समृद्धि मजबूत करने, धार्मिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले आयोजनों जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर बिन्दुआर आख्या प्रस्तुत किया गया।साथ ही इस अवसर पर ग्रामीणों में घरौनी का वितरण करते हुए टापर छात्रा को सायकिल प्रदान कर मिशन शक्ति को प्रोत्साहित किया गया।
बैठक में आगामी वर्ष में ग्राम सभा में होने वाले विकास कार्यों के लिये ग्राम वासियों द्वारा अनेक प्रस्ताव लाये गये जिसे सर्वसम्मति से सहमति प्रदान किया गया।कार्यक्रम में पूर्व की भाँति इस वर्ष भी राजकीय हाई स्कूल बसडीला पाण्डेय की छात्रा सबरून निशा निवासी अमवा दूबे को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा सायकिल भेंट कर नारी शक्ति मिशन को प्रोत्साहित किया गया।बैठक में ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुशवाहा व क्षेत्रीय लेखपाल अनुभव राय द्वारा ग्रामीणों को सरकार की अति कल्याणकारी योजना द्वारा योजित घरौनी एवं फैमिली कार्ड का वितरण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा गाँवों के विकास एवं राजस्व से संबंधित जारी किए गये योजनाओं को विस्तार से बताया गया।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधवा, वृद्धा व विकलांग पेंशन,पीएम सम्मान निधि व शादी अनुदान आदि से लाभान्वित होने के लिए अपना पंजीकरण कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर यादव द्वारा किया गया जबकि प्रमोद पाण्डेय ने गांव में हुए ऐतिहासिक कार्यों की तारीफ करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में जाति- धर्म से ऊपर उठकर शिक्षित एवं गाँव के विकास के प्रति समर्पित व्यक्ति का चुनाव करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन मुर्तुजा अंसारी ने किया। ग्रामप्रधान माधुरी पाण्डेय द्वारा सभी ग्रामवासियों,निर्वाचित सदस्यों, कर्मचारी,अधिकारीगण व आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।इस दौरान राणा प्रताप सिंह,विनोद सिंह, हफ़ीजुल्लाह,वीरेन्द्र सिंह,राजेश सिंह, बिग्गू यादव,रमायन यादव,सुभाष गोंड़ दीपक गोंड़ सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post Views: 17