छठ घाट पर स्काउट्स-गाइड्स ने की सेवा,श्रद्धालुओं को कराया जलपान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने किया सराहना
अमिट रेखा/राकेश त्रिपाठी/महाराजगंज
स्थानीय नगर पालिका सिसवा के श्रीराम जानकी मंदिर स्थित छठ घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इस वर्ष भी चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा सेवा कार्य किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी इन छात्रों ने घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को जल पान और व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।
विद्यालय के स्काउट्स-गाइड्स ने सुबह से ही घाट परिसर पानी की व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं को जलपान कराने का कार्य शुरू कर दिया। खास तौर पर सूर्य को अर्घ्य देने आई व्रती महिलाओं को बच्चों ने ससम्मान जलपान कराया इस सेवा भाव से घाट पर मौजूद लोग अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए।
इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल घाट पर पहुंचे और बच्चों द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सेवा कार्य को देखकर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “स्काउट्स-गाइड्स का यह स्वभाव समाज के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे युवा ही देश और समाज की सच्ची पूंजी हैं।”
वहीं राम जानकी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज केसरी ने बताया कि “हर वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राएँ घाट की व्यवस्था में जल-पान सहयोग करते हैं। इनके प्रयास से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होती है।”
इस दौरान विद्यालय के स्काउट मास्टर उदय प्रकाश मिश्रा, प्रदीप तुलस्यान, हरिराम भालोटिया, प्रदीप सिंह, बृजेश तिवारी, बालमुकुंद यादव सहित विद्यालय की स्काउट गाइड व प्रबंधन समिति मौजूद रही।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…