घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषयक जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर
जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0सी0 त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज 5.0) द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं कि सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 का विशेष अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 29.10. 2025 को जागरूकता चौपाल (17-03 नवम्बर 2025) कार्यक्रम आयोजित किये जाने के क्रम में जनपद कुशीनगर के एस०डी०एस० इण्टर कालेज में HEW टीम डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर नलिन सिंह द्वारा घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषय पर चर्चा करते हुए इसके प्रभाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रीती सिंह जेण्डर स्पेशलिस्ट द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा श्रीमती बन्दना कुशवाहा जेण्डर स्पेशलिस्ट द्वारा प्रदेश में संचालित सभी हेल्पलाईन नम्बर जैसे-चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), वुमेन हेल्पलाइन नम्बर (1090), 112, 108, 102 के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उपयोगिता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान पम्पलेट वितरित की गयी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सिद्धार्थ गौतम, सजय श्रीवास्तव, अंकित सिंह, शशिकांत मिश्र, काजल मिश्रा, सोनी भारती, गुलाब यादव आदि के साथ-साथ लगभग 175 की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।