ग्राम सभा की बैठक में प्रधान व सचिव को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी/ महराजगंज
महाराजगंज विकास खंड धानी के ग्राम सभा बैसार में मंगलवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया आक्रोशित ग्रामीणों ने सचिव सहित ग्राम प्रधान को पंचायत भवन में बंधक बना लिया l सूचना पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने दोनों बंधकों को ग्रामीणों की कैद से छुड़ाया l मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बैसार में विकास कार्यों हेतु एक खुली बैठक पंचायत भवन पर आयोजित की गई थी प्रमुख कार्य योजना पर ग्रामीणों की राय ली जा रही थी तभी कुछ ग्रामीण शौचालय नहीं मिलने को लेकर हंगामा करने लगे देखते ही देखते मामला आरोप -प्रत्यारोप और बहस में तब्दील हो गया l आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुखदेव यादव और पंचायत सचिव राम रतन यादव को बंधक बना लिया l सूचना मिलने पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की कैद से दोनों बंधकों को छुड़ाया इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले की जांच- पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी l