Categories: गोरखपुर

गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, दाम में वृद्धि

Spread the love

गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, दाम में वृद्धि 

अमिट रेखा/ जितेन्द्र कुमार 

गोरखपुर।बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल का असर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। वोटरों को आकर्षित करने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति में तेजी से काम कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के दाम में प्रति कुंतल 30 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है, जिससे लाखों गन्ना किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि योगी सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अब तक गन्ने का दाम कुल 85 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया जा चुका है। यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में अहम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि 2021 से पहले प्रदेश में 21 चीनी मिलों को बेच दिया गया था, जिससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था और वह बदहाली के दौर से गुजर रहे थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा शुरू कराया बल्कि प्रदेश को चार नई चीनी मिलों की सौगात भी दी है। इससे न केवल गन्ना उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

कामेश्वर सिंह ने आगे बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय गन्ना किसानों का भुगतान समय पर नहीं होता था, जिससे किसान कर्ज के बोझ तले दबे रहते थे। मगर मौजूदा सरकार ने समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया है और किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता किसानों की समृद्धि है। गन्ना मूल्य वृद्धि, मिलों का पुनरुद्धार और समय पर भुगतान इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है। 

Rajan Pandey

Recent Posts

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…

5 hours ago

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत  अमिट रेखा /जितेंद्र…

5 hours ago

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…

5 hours ago

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा  गोरखपुर।…

5 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक तथा बाटी गई मिठाइयां

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…

5 hours ago