खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी मानसी मोदनवाल
अमिट रेखा/अब्दुल कलाम
खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पाण्डेय ने कराया कार्यभार ग्रहण
मिशन शक्ति के तहत मानसी मोदनवाल को बनाया गया घुघली ब्लाक का एक दिन की बीईओ, मिला दायित्व
जनपद महराजगंज के घुघली विकास खंड में मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत घुघली प्रथम की छात्रा मानसी मोदनवाल को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का दायित्व सौंपा गया। यह पहल महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने बताया कि विकासखंड घुघली के कंपोजिट विद्यालय घुघली प्रथम की छात्रा मनसी मोदनवाल को यह अवसर मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पाण्डेय की पहल ने उन्हें प्रशासनिक अधिकारी बनने की प्रेरणा देने के लिए यह जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए घुघली विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पाण्डेय ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस मिशन का लक्ष्य महिलाओं की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उन्हें रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है।
एआरपी बालमुकुंद ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार, मिशन शक्ति का व्यापक उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं के सशक्तिकरण, समाज में उनका आदर बढ़ाने तथा विभिन्न सामाजिक सूचकांकों जैसे जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट दर, बाल विवाह और लैंगिक शोषण में सुधार हेतु जन-जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर बीआरसी घुघली पर कार्यरत ईनामुल्लाह, अनूप गुप्ता, विशाल सिंह, प्रमोद पाण्डेय कंप्यूटर सहायक सहित एआरपी और कर्मचारीगण मौज़ूद रहे।
Post Views: 25