कोटही सिध्द पीठ भक्तो के आस्था का केन्द्र
अमिट रेखा/ राम अशीष तिवारी/खजनी/गोरखपुर
देवी-देवताओं विशेषकर मां दुर्गा को समर्पित भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है माँ कोटही
सिध्द पीठ का इतीहास कोटही माता तीन पिंडी के रूप में देवी मंदिर में स्थापित है, जहाँ भक्त माँ से अपनी इच्छाएँ पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं। खासकर नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान सबकी मुरादे पूर्ण करती है माता कोटही । बंजारों के आराधना पर प्रकट हुई थीं माँ जगत जननी। ग्राम सभा
रुद्रपुर (खजनी) में है प्राचीन माता कोटही के मंदिर मे कुवार में नवरात्र के पर्व पर नवरात्रि के पहले दिन प्रथम शैलपुत्री के रूप में पूजा शुरू हो गया,आज वुधवार को रुद्रपुर स्थित मां कोटही मन्दिर में भक्तों का भोर के चार बजे से माता रानी के भक्तों का ताँता लगा रहा। मां के दर्शन व पूजन के लिए आस-पास के ही नहीं बल्कि दूर-दराज से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है, ऐसी मान्यता है कि मां को यादकर जो भी भक्त मन्नतें मांगता है। उसकी मुरादें मां अवश्य पूर्ण करती है।
गोरखपुर से 18 किलोमीटर दूर खजनी रुद्रपुर गांव में स्थित माता कोटही देवी का सिद्ध पीठ मंदिर है इस मंदिर की महिमा अपरंपार है।
माता का आशीर्वाद मिलने से मुख्यमंत्री , राज्यपाल ,मंत्री , विधायक , पहलवान बने । यही नहीं इस मंदिर पर पूजा अर्चना करने से इस क्षेत्र के आधा दर्जन लोग अधिकारी बन करके इस क्षेत्र के नाम रोशन करने का काम किया है। माँ कोटही के मंदिर पर दूर-दूर से लोग आते हैं मां की पूजा अर्चना करते हैं और अपनी मन्नते मां के सामने रखते हैं । इस सिध्दपीठ सभी भक्तो की मुरादे पुरी हुई है ,
माँ कोटही के सिध्द पीठ की बिशेषता* आर्दश राम त्रिपाठी ने बताया की नवरात्र में भक्तों की भीड उमडती है मंदिर परिसर में भोलेनाथ दुर्गा जी हनुमान जी व शीतला माता का मंदिर स्थापित है सुबह में माता का स्नान कराकर फूल मालाओं से सिंगार किया जाता है 4 वजे भोर मे आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जाता है श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत तैयारी की गई है सभी भक्तों को सम्मानजनक पूजा अर्चना कराया जाता है परिसर में ही फूल माला धूप अगरबत्ती नारियल चुनरी की भी व्यवस्था की गई है।