June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल में मना मातृ दिवस

केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल में मना मातृ दिवस

प्रत्येक बच्चे के लिए माँ होती हैं प्रेरणास्त्रोत- शैलजा पाण्डेय

अमिट रेखा/दुर्गेश बाबा/गोरखपुर

   मातृ दिवस के अवसर पर भगवानपुर फर्टिलाइजर कॉलोनी स्थित केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल मे माँ के प्रति समर्पण का शानदार उत्सव मनाया गया! उत्सव के समय सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा पांडेय द्वारा उपस्थित बच्चों के माताओं को मातृ प्रेम स्मृति पटका भेंट कर सम्मानित किया गया तथा स्कूल परिवार की तरफ से बधाइयां दी गई! स्कूल कि शिक्षिका ज्योति व पिंकी चौहान ने आर्ट क्राफ्ट के माध्यम से उत्सव के साज सज्जा को मनमोहक बनाया! इस दौरान नन्हे प्यारे बच्चों ने अपने माँ के प्रति प्रेम भावना अर्पित कर कविता सुनायी तथा अनेक प्रकार के मातृ प्रेम गीतों से माताओं को प्रसन्न किया! स्कूल में आयोजित मदर डे सेलिब्रेशन मे प्ले वे से यूकेजी तक के नौनिहाल बच्चों ने संगीत व नृत्य की प्रस्तुति से माताओं को अपना प्रेम व आदर सम्मान कि भावना को प्रकट किये! तत्पश्चात नेताओं ने बच्चों के साथ यादगार तस्वीर भी लिया जो एक माँ बेटे के अटूट प्रेम को प्रदर्शित कर रहा था! प्रधानाचार्य शैलजा पांडेय ने कहा कि माँ हमारे जीवन का आधार है। वह हमें प्यार,सुरक्षा और देखभाल प्रदान करती है! बच्चों के लिए माँ गुरु होती हैं! माँ हमारे लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है,वह हमें सिखाती है कि कैसे प्यार,दया और सहानुभूति से जीना है! माँ के इसी त्याग समर्पण व प्रेम को सम्मान देने के लिए मातृ दिवस सभी बच्चों के लिए खास दिन होता है!

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com