कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में बघौचघाट खनुआ नदी की हुई साफ सफाई
कल दिन रविवार को होगी पकहा घाट खनुआ नदी की साफ सफाई
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया
दिन शनिवार को विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम बघौचघाट में बाबा भागवत दास के कुटी के समीप प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व मे खनुआ नदी की साफ- सफाई का अभियान आरंभ किया गया।एक सवाल के जबाब मे कृषि मंत्री ने कहा कि नदी की सफाई का काम एक दिन में नहीं हो सकता लेकिन एक दिन अवश्य हो सकता है। इस महान कार्य के लिये क्षेत्रवासीयों को संकल्पित होकर श्रमदान भी करना पड़ेगा। आगे कहा कि नदियों के सफाई का प्रयास हम सभी के द्वारा पिछले साल से चालू किया है और आने वाले समय मे हम सभी के श्रमदान से ही नदियों साफ भी हो जायेगी ।कृषि मंत्री नदी के सफाई अभियान मे सुबह 6 बजे ही घाट पे पहुँच गये और स्वयं अपनी देख रेख मे सफाई के अभियान को चालू कराया सैकड़ो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और मछूवारो की टीम नदी मे घुसकर सफाई करने लगे। कृषि मंत्री खुद खड़े होकर सफाई कर रहे कार्यकर्ताओ और क्षेत्रवासीयों को उचित दिशानिर्देश दे रहे थे। लगभग चार घंटे चले सफाई अभियान मे कृषि मंत्री खड़े रहे। अन्य सहयोगियों ने कुछ देर आराम भी कर लिया पर कृषि मंत्री एक पैर पे खड़े दिखे। और सारे साथियों से कहते रहे सामूहिक प्रयास से असंभव कार्य को भी संभव किया जा सकता है। उक्त मौके पर पथरदेवा ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही, मंडल अध्यक्ष पथरदेवा हरीश शाही, जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह,नवीन शाही, दयाशंकर शास्त्री,कुवर राय,शिव शंकर तिवारी, रामायण साहनी, वाचस्पति तिवारी,संजय सिंह,ध्रुपदेव शाही, अरविंद तिवारी, अवधेश तिवारी,ग्राम प्रधान अम्बरिश, मेहरुद्दीन पहलवान, रविंद्र कुशवाहा, विनोद कुशवाहा,ओम प्रकाश प्रसाद,विवेक राय, अनिल प्रसाद, महिवाल जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, पवन पाठक, राहुल तिवारी, रंजन श्रीवास्तव, रामाशीष मौर्या, भीम यादव, ग्राम प्रधान रामविलाश यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौज़ूद रहे।
More Stories
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आने वाले त्योहारो के मद्धेनज़र बघौचघाट थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक