कुशीनगर में अवैध मिट्टी खनन जारी,मुख छिपाए बैठे हैं प्रशासनिक अधिकारी
प्रशासन है मौन,तो रोके कौन नजरें हटी समझो, दुर्घटना घटी
क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे हैं मिट्टी का खनन आम रास्ता टूटी ग्रामीणों में रोष
अमिट रेखा/कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के मुखिया का बुलडोजर अबैधअतिक्रमण,मफियाओ,
अबैध रूप से बने भवनों को मिट्टी में मिलने का काम कर रही है वही दूसरी तरफ खनन माफियो की बुलडोजर मिट्टी खनन करने से भी बाज नहीं आ रहे है,योगी सरकार के शक्ति के बावजूद भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है वही ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन तो मौन है उसे रोकने वाला कौन है कुशीनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से मिट्टी का खनन भट्ठा माफियाओ के द्वारा बिना रोक-टोक के जारी है।वही पटहेरवा एवं चौरा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओ में इन खनन करने वाले वाहनों के द्वारा हो रहे हलचल एवं उड़ रहे धूल धकड़ से ग्रामीण आजिज है,वही भू-माफियाओं द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति के मिट्टी का खनन बीना रोक टोक से किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिला इन दिनों भट्ठा मालिकों एवं खनन अधिकारी के गठजोड से खनन का कार्य बिना रोक-टोक से बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से किया जा रहा है ग्रामीणों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी अवैध खनन कार्यों में माफियाओं का सहयोग एवं समय-समय पर मार्गदर्शन भी करते-रहते हैं इन माफियाओं के द्वारा किसी छोटे से भूभाग पर अनुमती लेकर पूरे एक वर्षों तक उसी पट्टा के नाम पर अवैध मिट्टी का खनन बेरोक-टोक जारी है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत करने पर अधिकारी कुंभकर्णीय निद्रा में सोए हुए हैं पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्रामीण का कहना है कि फाजिलनगर से इंदिरा बाजार जाने वाली नहर की पटरी लोगों के जान का दुश्मन बन गया है ग्राम सभा परसौनी से बरदहा पाण्डेय,पाण्डेय पट्टी एवं लछिया देवरिया को जाने वाली उक्त सड़क पर इन खनन माफियाओं द्वारा बड़े-बड़े गडढे के रूप में तब्दील हो गए हैं,उक्त सड़क पर गहरे गडढे के चलते लोगों को चलना दुभर हो गया है टूटी सडको गहरी गड्ढे में लोगों के जान को खतरे में डाल दिया है,सड़कों की स्थिति दयनीय बन गई है। जिधर देखो उधर गड्ढो की भरमार है प्रशासन की लापरवाही से हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है लोग हादशों का शिकार हो रहे हैं,मानों नजरे हटते ही दुर्घटना घटनि तय है हादसों को न्योता देते है गडढे, लेकिन इस समस्या का समाधान कब होगा,इसका जवाब किसी के पास में नहीं है।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख