Categories: गोरखपुर

कलश शोभायात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ

Spread the love

कलश शोभायात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ  

अमिट रेखा/विनीत कुमार 

गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के मठिया ग्राम की गलियाँ सोमवार की भोर में भक्ति के सुरों से गूंज उठीं। “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोषों से वातावरण शिवमय हो गया। ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर से श्री श्री रुद्र महायज्ञ की पावन कलश शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसने सम्पूर्ण ग्राम को भक्ति और संस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया।शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। परंपरागत परिधान में सजी-संवरी कन्याएँ सिर पर जल-कलश धारण किए कतारबद्ध होकर चलीं तो दृश्य अत्यंत मनोहारी बन पड़ा। ढोल-नगाड़ों, शंखध्वनियों और वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। आकाश में लहराते भगवा ध्वज और हवा में उड़ते पुष्प मानो शिव की आराधना का दिव्य दृश्य रच रहे थे।यह शोभायात्रा मठिया शिव मंदिर से निकलकर मोटेश्वर शिव मंदिर, लखेसरा शिव मंदिर होते हुए पुनः मठिया के प्राचीन शिवधाम पहुँची। पूरे मार्ग में ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा और आरती से यात्रियों का स्वागत किया। कहीं महिलाएँ मंगलगीत गा रही थीं, तो कहीं बच्चे “हर-हर महादेव” के नाद में लय मिला रहे थे। प्रत्येक घर के द्वार पर दीप प्रज्वलित थे, मानो शिव स्वयं ग्राम में विराजमान हों।ग्राम प्रधान  चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में ग्रामवासियों की सहभागिता ने इस आयोजन को भव्य सांस्कृतिक पर्व का रूप दे दिया। युवाओं ने मंदिर मार्गों को भगवा पताकाओं, पुष्पमालाओं और तोरणद्वारों से सजाया। महिलाओं ने पूजा सामग्री और कलश सजावट का जिम्मा संभाला, जबकि बुजुर्गों ने वैदिक मंत्रों से वातावरण में पवित्रता घोली। चंद्रिका सिंह ने कहा, “यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का पुनर्जागरण है। जब समाज आस्था में एकजुट होता है, तब हर ग्राम तीर्थ बन जाता है।”यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जलपान व सेवा शिविर लगाए गए। बच्चों के चेहरों पर उल्लास, युवाओं में जोश और बुजुर्गों में संतोष की झलक दिखाई दी। इस अवसर पर  पूर्व प्रधान बिजहरा प्रदीप गुप्तासूरज जायसवालगिरधारी पाण्डेयश्रवण सिंहअशोक सिंहदुर्गविजय यादवसुधाकर गुप्ताअंगद निषादसुनील सिंहसंजय गुप्ताओमप्रकाश सिंहविकास चौधरीरामलक्षण निषादबलिराम यादवनवरंग सिंहमदन सिंहरामदयाल यादव समेत हज़ारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Rajan Pandey

Recent Posts

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…

7 hours ago

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…

8 hours ago

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…

8 hours ago

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…

10 hours ago

टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक

टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…

1 day ago

मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित

मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित  रेशम फॉर्म…

1 day ago