कद्दावर नेता अनिल पटेल कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस की नीतियां और राहुल गांधी का संघर्ष ही देश को आगे ले जा सकती हैं –अनिल पटेल
अमिट रेखा /कसया /कुशीनगर
कुशीनगर विधान सभा के कद्दावर नेता अनिल पटेल ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष राधेविश्वकर्मा ने पटेल को कसया स्थित कैंप कार्यालय पर फूल माला से स्वागत कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि पार्टी की नीतियों और राहुल गांधी के संघर्षों से प्रभावित होकर मैने पार्टी ज्वाइन किया है। पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उसे मैं बखूबी निभाऊंगा तथा कुशीनगर की जनता का सेवा करता रहूंगा। जिलाध्यक्ष राधे विश्वकर्मा ने कहा कि लोग अब भाजपा की नीतियों से ऊब चुके हैं। देश में अराजकता और नफरत का माहौल चरम पर है। आने वाले समय में राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी।
पटेल के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर वरिष्ठ नेता पंचानन मिश्रा,जिलाउपध्यक्ष एडवोकेट राधाकृष्ण शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र पटेल, वरिष्ठ नेता अंशु मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार चौबे,ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, अमित मिश्रा, अजीत पटेल, दिनेश मास्टर, नंदलाल गुप्ता,आशीष राय आदि ने बधाई दी है।
Post Views: 11