उपहार सामग्री वितरण/आपूर्ति हेतु जनपद कुशीनगर में ई-टेण्डर/जेम पोर्टल से चयन किये जाने हेतु निर्देशित
अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव/ कुशीनगर
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में सामुहिक विवाह में उपहार सामग्री वितरण/आपूर्ति हेतु निदेशालय अदेश दिनांक 24.09.2025 द्वारा फर्म कमलापुरी इण्टरप्राईजेज, गोण्डा को जनपद कुशीनगर हेतु निदेशालय स्तर पर इम्पैनल्ड/अधिकृत किया गया है। निदेशालय द्वारा जनपद का लक्ष्य 752 निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में नवरात्रि के शभ तिथियों में कुल 545 जोडों का विवाह समपन्न कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के शेष बचे लक्ष्य की पूर्ति हेतु मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा जपनद में दिनांक 12.11.2025 से 23.11.2025 तक निर्धारित किया गया है। सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत निदेशालय समाज कल्याण, द्वारा विवाहित कन्याओं को उपहार सामग्री वितरण/आपूर्ति के लिए जनपद कुशीनगर हेतु इम्पैनलमेण्ट/चयन अपरिहार्य परिस्थितियों के दृष्टिगत अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया है, तथा निदेशालय आदेश दिनांक 08.10.2025 द्वारा जनपद कुशीनगर में उपहार सामग्री वितरण/आपूर्ति हेतु जनपद कुशीनगर में ई-टेण्डर/जेम पोर्टल से चयन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमे क्रम में कार्यवाही प्रचलित है,p अतः दिनांक 12.11.2025 से 23.11.2025 तक निर्धारित सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। ई-टेण्डर/जेम पोर्टल द्वारा फर्म का इम्पैनलमेण्ट/चयन के होने के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
Post Views: 3