Categories: गोरखपुर

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम बोले– स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Spread the love

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम बोले– स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा-डिप्टी सीएम

अमिट रेखा/ राकेश तिवारी 

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को गोरखपुर में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे।

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने जिले के अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, दवा आपूर्ति, उपकरणों की स्थिति, चिकित्सकों की उपस्थिति और जनस्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आमजन को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बृजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए, ताकि यहां से निकलने वाले चिकित्सक जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान दे सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर दवा, जांच और आपात सेवाएं मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर और पूरा मंडल चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यहां न केवल बीआरडी मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं बल्कि आयुष्मान भारत और मातृ-शिशु स्वास्थ्य जैसी योजनाओं में भी यह क्षेत्र अग्रणी है। सरकार का लक्ष्य गोरखपुर को स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल जिला बनाना है।

पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत की संस्कृति और परंपराओं की समझ नहीं है। छठ पर्व पर उनका बयान निंदनीय है, जिसका जवाब बिहार की जनता मतदान से देगी। उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा, जबकि महागठबंधन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, निवेश और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में यूपी ने नई पहचान बनाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।अंत में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गोरखपुर की प्रगति को लेकर संवेदनशील हैं, इसलिए योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई ढिलाई न बरती जाए।

Rajan Pandey

Recent Posts

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…

7 hours ago

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…

8 hours ago

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…

8 hours ago

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…

10 hours ago

टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक

टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…

1 day ago

मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित

मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित  रेशम फॉर्म…

1 day ago