आमी नदी में उतराता मिला महिला का शव
अमिट रेखा/ राम अशीष तिवारी/खजनी
गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी के अंतर्गत मखानी स्कूल के नीचे आमी नदी के तट पर सुबह एक अज्ञात महिला का शव उतरता हुआ मिला। इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव बरामद कर तत्काल जांच-पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस को दी खबर
घटना की शुरुआत तब हुई जब सुबह के समय कुछ ग्रामीणों ने नदी तट पर एक महिला के शव को देखा। तत्काल उन्होंने खजनी पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को सुरक्षित कब्जे में ले लिया और प्राथमिक जांच शुरू की।
पहचान और मौत का कारण बना रहस्या
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। साथ ही, मौत के सही कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है। यह रहस्य बना हुआ है कि महिला की मौत कैसे हुई और उसका शव आमी नदी के तक कैसे पहुंचा देखने पर महिला की उम्र लगभग 45-50 के बीच होगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खजनी पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों और पीड़िता की पहचान का पता लगाया जा सके। पुलिस आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
उनवल चौकी प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह लगभग 7:30 की लगभग ग्रामीणों सूचना मिली है लाश की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है बॉडी को पोस्टमार्टम लिए भेजा जा रहा है।