आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी मिसाल
फाज़िलनगर/अमिटरेखा/हारून अली/फाजिलनगर/ कुशीनगर
आधी-तूफान का कहर: 48 घंटे बाद फ़ाज़िलनगर में चमकी रोशनी, जेई सरताज अली की टीम बनी मिसाल
फाज़िलनगर में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश और आधी-तूफान ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। दर्जनों बिजली पोल गिर गए, 33 केवीए मेन लाइन पर विशाल वृक्ष टूटकर गिर गए, और पूरा विद्युत सब स्टेशन तालाब में तब्दील हो गया। जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया और पूरे 48 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।लेकिन कहते हैं कि हौसला अगर बुलंद हो तो मुश्किलें रास्ता दे देती हैं।ऐसा ही कर दिखाया फ़ाज़िलनगर सब स्टेशन के जेई संतराज अली और उनकी टीम,श्याम जायसवाल,रमेश कुमार,सब्बू,रहमान,आदित्य गिरी,सुनील,अर्जुन कुशवाहा,भारत,मंगरू,राकेश,आनंद राय,राजन,अरविंद,नंदकिशोर,रणधीर,रोहित,अब्बास,राजीव,आदि ने। दिन-रात एक कर नगर पंचायत फाजिलनगर के जावेद शाह और सभी ने लगातार मेहनत कर पानी से डूबे बिजली घर से पानी निकाला, दो-दो इंजन लगाकर जलनिकासी की और गिरे हुए पोलों, तारों तथा पेड़ों को हटाकर सप्लाई बहाल की।कर्मचारियों की मेहनत और संकल्प का ही नतीजा रहा कि 48 घंटे की लगातार जद्दोजहद के बाद आखिरकार फ़ाज़िलनगर सहित उससे जुड़े गाँवों में फिर से रोशनी लौट आई।अब हर फीडर पर, सीडीओ श्याम जायसवाल,जेई सरताज अली की निगरानी में मरम्मत कार्य जारी है ताकि विद्युत आपूर्ति पूरी तरह सुचारू रूप से चालू रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,व्यापार मंडल और उपभोक्ताओं ने जेई संतराज अली और उनकी टीम की कर्मनिष्ठा और जज्बे को सलाम किया।लोगों ने कहा कि जहाँ चाह, वहाँ राह… ऐसे कर्मयोगी ही व्यवस्था की सच्ची ताकत हैं।