आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आशाओं को मिला विशेष प्रशिक्षण
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्तनपान व पोषण पर हुई कार्यशाला
अमिट रेखा /राम अशीष तिवारी/खजनी /गोरखपुर
स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पोषण सम्बन्धी कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत उनवल में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि जन्म से छह माह तक केवल माँ का दूध ही शिशु का सम्पूर्ण आहार है। इसी क्रम में प्रशिक्षित कार्यकर्ता घर-घर जाकर माताओं को स्तनपान के महत्व से जागरूक करेंगी। साथ ही छह माह से छोटे शिशुओं की लंबाई और वजन का नियमित मापन कर उसे टीकाकरण कार्ड पर दर्ज किया जाएगा। छह माह बाद बच्चों के स्वास्थ्य में हुए सुधार का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाएगा।
इस अभियान का नेतृत्व डॉ. महिमा मित्तल, विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग, एम्स गोरखपुर कर रही हैं। इसमें एम्स के तीन अन्य विभागों के साथ-साथ यूनिसेफ उत्तर प्रदेश, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आईसीडीएस विभाग भी सहयोग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर में एम्स व स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, ब्लॉक नायक सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से डॉ. सूर्य प्रकाश, सीडीपीओ बांसगांव, प्रवीण दुबे, मनीष और मनीष शुक्ला आदि चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।
अधिकारियों ने कहा कि यह पहल न केवल बच्चों के शारीरिक विकास की सटीक निगरानी करेगी बल्कि समाज में स्तनपान और पोषण संबंधी जागरूकता को भी गहरा बनाएगी। इससे आने वाले समय में कुपोषण की समस्या पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।